Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मलयालम अभिनेता मामुकोया का कोझिकोड में निधन, 76 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

मलयालम अभिनेता मामुकोया का कोझिकोड में निधन, 76 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

मुंबई: दिग्गज मोलीवुड कलाकार मामुकोया का आज बुधवार (26 अप्रैल) की दोपहर तकरीबन 1.05 बजे निधन हो गया है। अभिनेता ने 76 वर्ष में अपनी आखरी सांस ली। पिछले कुछ दिनों से एक्टर का कोझिकोड के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। मामुकोया के निधन की वजह ब्रेन हैमरेज थी। मशहूर कलाकार का […]

Malayalam actor Mamukkoya passes away in Kozhikode
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2023 15:28:32 IST

मुंबई: दिग्गज मोलीवुड कलाकार मामुकोया का आज बुधवार (26 अप्रैल) की दोपहर तकरीबन 1.05 बजे निधन हो गया है। अभिनेता ने 76 वर्ष में अपनी आखरी सांस ली। पिछले कुछ दिनों से एक्टर का कोझिकोड के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। मामुकोया के निधन की वजह ब्रेन हैमरेज थी। मशहूर कलाकार का निधन ऐसे वक्त पर हुआ है जब मॉलीवुड इस साल 2023, 26 मार्च को अपने लोकप्रिय अभिनेता इनोसेंट को खो चुका था।

Mamukkoya

मोलीवुड कलाकार मामुकोया का हुआ निधन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 24 अप्रैल को मलप्पुरम में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में भाग लेने के दौरान मामुकोया को दिल का दौरा पड़ा था और साथ ही उन्हें वंदूर के एक हॉस्पिटल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया करवाया गया। वहीं इसके बाद अभिनेता को उन्नत उपचार के लिए कोझिकोड के एक दूसरे निजी अस्पताल में भेज दिया गया था. बता दें कि अस्पताल में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

Mamukkoya
दरअसल जुलाई साल 1946 में अभिनेता का जन्म हुआ. जानकारी के मुताबिक अभिनेता मामुककोया ने थिएटर से अपने करियर शुरू किया और बाद में उन्होंने फिल्मों में अभिनय किया। वहीं साल 1979 में नीलांबुर बालन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अन्यारुदे भूमि’ के जरिए एक्टर ने मॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। जिसके बाद, मामुककोया अपने स्वाभाविक अभिनय, बहुमुखी मप्पिला बोली और हास्य भूमिकाओं के प्रदर्शन के लिए मशहूर हो गए। बता दें कि, मामुकोया ने मलयालम के लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए लगभग 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे