Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mallikarjun Kharge Speech: उड़ीसा में रैली के दौरान पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, किया बड़ा दावा

Mallikarjun Kharge Speech: उड़ीसा में रैली के दौरान पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, किया बड़ा दावा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge Speech( ने सोमवार को पीएम मोदी को लेकर ये आशंका व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर फिर से जीतते हैं तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा। खरगे का कहना है कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के लिए लोकतंत्रता को बचाने का आखिरी अवसर है। […]

Mallikarjun Kharge Speech
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2024 20:41:05 IST

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge Speech( ने सोमवार को पीएम मोदी को लेकर ये आशंका व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर फिर से जीतते हैं तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा। खरगे का कहना है कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के लिए लोकतंत्रता को बचाने का आखिरी अवसर है।

एक रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अगर नरेंद्र मोदी एक और चुनाव जीतते हैं, तो देश में तानाशाही होगी। बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे ओडिशा के भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से बीजेपी और आरएसएस से दूर रहने का आग्रह करते हुए आरोप लगाया कि वे जहर के समान हैं।

जानिए क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?(Mallikarjun Kharge Speech)

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक बात कहता हूं, ये आखिरी चुनाव है। अगर मोदी जी फिर से आ गए तो चुनाव नहीं होने देंगे। देश में तानाशाही आ जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा, मानो या न मानो, अभी भी देख रहे हैं हम, परसो ही हमारे पास के एक नेता को उधर लेकर गए…. एक-एक को नोटिस देना, डराना, धमकाना- उसकी दोस्ती अगर नहीं छोड़ेंगे, फिर हम देख लेंगे।

रूस में इलेक्शन जैसा हाल होगा

कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge Speech) ने आगे कहा कि डरकर कोई दोस्ती छोड़ रहा है, कोई पार्टी छोड़ रहा है, कोई गठबंधन छोड़ रहा है। अरे, इतने डरपोक लोग अगर रहे तो क्या ये मुल्क बचेगा? क्या ये संविधान बचेगा? क्या ये डेमोक्रेसी बचेगी? इसलिए ये आखिरी चांस है आपके वोट देने का। इसके बाद कोई वोट नहीं देगा क्योंकि रूस में पुतिन का जो प्रेसिडेंट इलेक्शन होता है, यहां वैसा ही होता चला जाएगा। ध्यान में आ रहा है आपको, इसके बाद नो चुनाव, वो अपनी ताकत आपके ऊपर चलाएंगे, चुनकर आएंगे… तो इसलिए संविधान की रक्षा करना, डेमोक्रेसी की रक्षा करना, इलेक्शन बार-बार होना इसकी जिम्मेदारी आपके ऊपर है। आप अगर चाहें तो डेमोक्रेसी बच सकती है। अगर आप नहीं चाहते हो, गुलाम रहना चाहते हो तो फिर आपकी मर्जी।

नीतीश कुमार को लेकर बोले खरगे

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने ये दावा किया, इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एक व्यक्ति के महागठबंधन छोड़ने से हम कमजोर नहीं होंगे। हम बीजेपी को हराएंगे।

ये भी पढ़ें- बजट को लेकर लगाई जा रही कई उम्मीदें, महिलाओं के लिए हो सकता है कुछ खास!