Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के प्रमुख भी शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में […]

Mallikarjun Kharge
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2024 13:08:15 IST

Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लगातार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के प्रमुख भी शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

शपथ ग्रहण में जायेंगे खड़गे

जानकारी के मुताबिक पार्टी और इंडिया एलांयस सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को शुभकामना देने तक से मना कर दिया था।

चुनाव में एनडीए को बहुमत

2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 99 और समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिली है।

 

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट हुआ जारी, वेद लाहोटी बने IIT टॉपर, यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक