Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला, सीएए-एनआरसी को बताया साजिश

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला, सीएए-एनआरसी को बताया साजिश

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सीएए-एनआरसी को एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री […]

Mamta Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2024 17:57:58 IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सीएए-एनआरसी को एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फिर आ गए तो भारत में चुनाव नहीं होगा।

क्या बोलीं ममता बनर्जी?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एनआरसी की अनुमति नहीं दूंगी। उन्होंने कहा कि असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नामों को लिस्ट से हटा दिया गया है। अगर वह मुझसे मेरे माता-पिता के प्रमाणपत्र के लिए पूछते हैं तो मैं उनका जन्मदिन भी नहीं जानती, उन्होंने कहाकि मुझे कहां से प्रमाणपत्र मिलेगा। ममता ने कहा कि अगर वह आपसे 50 साल पहले के एक सर्टिफिकेट लाने के लिए कहते हैं तो आपको पहले भाजपा उम्मीदवारों को सीएए के आवेदन करने के लिए कहना चाहिए।

CAA -NRC एक साजिश

ममता बनर्जी ने सीएए-एनआरसी को साजिश बताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक भयानक साजिश है। उन्होंने कहा कि एक और साजिश रची गई है और वो है समान नागरिक संहिता (UCC), जिसमें अल्पसंख्यक, एससी -एसटी, ओबीसी तथा आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा और केवल वन नेशन-वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर रह जाएगा।

यह भी पढ़ें-

तेज प्रताप ने गुस्से में कार्यकर्ता को धक्का मारकर मंच से गिराया, VIDEO वायरल

Video: फिर से विवादों में माधवी लता, हैदराबाद में बुर्का हटवाकर चेक की वोटर ID