Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manipur Assembly Election 2022: कांग्रेस से 4 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी

Manipur Assembly Election 2022: कांग्रेस से 4 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी

Manipur Assembly Election 2022 मणिपुर. Manipur Assembly Election 2022 कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. पार्टी की ओर से थांगा से बिरला हाओबिजम, तेंग्नौपल से वैरोक मोरुंग, वांगखेई से राजकुमार सिंह और कीशमथोंग से अरिबम प्रमोदिनी को चुनावी मैदान में उतारा हैं. कांग्रेस ने अबतक 60 […]

Manipur Assembly Election 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2022 19:59:16 IST

Manipur Assembly Election 2022

मणिपुर. Manipur Assembly Election 2022 कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. पार्टी की ओर से थांगा से बिरला हाओबिजम, तेंग्नौपल से वैरोक मोरुंग, वांगखेई से राजकुमार सिंह और कीशमथोंग से अरिबम प्रमोदिनी को चुनावी मैदान में उतारा हैं. कांग्रेस ने अबतक 60 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम सामने रखे है.

इससे पहले पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 10 प्रत्याशियों और पहली लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह के नाम शामिल थे. वहीँ कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. पार्टी ने सभी उम्मीदवारों को पुनः टिकट दिया है, सिर्फ लोगों की सीट कटी है. बीजेपी ने हेंगांग विधानसभा सीट से ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) को उम्मीदवार बनाया है.

5 राज्यों में 690 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव

इस बार फ़रवरी और मार्च महीने में पांच राज्यों में कुल 690 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं. जिसमें उत्तरप्रदेश(403),उत्तराखंड (70), पंजाब (117), मणिपुर(60) और गोवा(40) सीटों के लिए मतदान होने हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस मतदान में 18.34 करोड़ से अधिक लोग की भागीदारी रहेगी, जिसमें कुल 18.34 करोड़ मतदाताओं में से 8.55 करोड़ मतदाता महिलाऐं है.

Garena Free Fire Redeem Code Today 2 February 2022

Bollywood : पलक तिवारी की खूबसूरती लाजवाब, अभिनेता वरुण धवन के साथ आई बिंदास नज़र