Inkhabar

Manish Kashyap Bail: मनीष कश्यप को मिली बेल, जल्द होगी रिहाई

पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप को दो मामलों में पटना उच्च न्यायालय से बेल (Manish Kashyap Bail) मिल गई है. यह बात खुद उनके भाई ने बताई है. बता दें कि मनीष को आर्थिक अपराध इकाई के दो मामलों में पहले ही जमानत मिल गई थी. बेल की खबर मिलने के बाद बेतिया में मनीष कश्यप […]

Manish Kashyap Release News: कल रिहा होंगे मनीश कश्यप, जानें यूट्यूबर के खिलाफ कितने मामले दर्ज
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2023 21:56:31 IST

पटना: यूट्यूबर मनीष कश्यप को दो मामलों में पटना उच्च न्यायालय से बेल (Manish Kashyap Bail) मिल गई है. यह बात खुद उनके भाई ने बताई है. बता दें कि मनीष को आर्थिक अपराध इकाई के दो मामलों में पहले ही जमानत मिल गई थी. बेल की खबर मिलने के बाद बेतिया में मनीष कश्यप के परिजनों ने खुशी जताई.

मनीष ऐसे होंगे रिहा

मनीष कश्यप (Manish Kashyap Bail) को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि, अभी जमानत के कागजात कारागार प्रशासन को नहीं मिले हैं. इसलिए उन्हें तभी रिहा किया जाएगा जब बेउर जेल प्रशासन को चेन्नई और मदुरई की कोर्ट से इजाजत मिल जाएगी.

इतने मामले दर्ज

जानकारी हो कि मनीष कश्यप तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की फर्जी खबर दिखाने के आरोप में जेल में बंद थे. बिहार के मजदूरों का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के कुछ दिन मनीष को बिहार लाया गया था. बता दें उनके खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan on Parliament Washrooms: ‘हमारे बाथरूम इतने भयानक हैं कि..’ जया बच्चन ने बताई नई संसद के वॉशरूम की हालत