Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manish Kashyap Release News: कल रिहा होंगे मनीश कश्यप, जानें यूट्यूबर के खिलाफ कितने मामले दर्ज

Manish Kashyap Release News: कल रिहा होंगे मनीश कश्यप, जानें यूट्यूबर के खिलाफ कितने मामले दर्ज

पटना: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap Release News) 9 महीने बाद कल जेल से रिहा हो रहे हैं. पटना हाईकोर्ट से दो मामलों में बेल मिलने के बाद कल यानी 23 दिसंबर को मनीष की रिहाई होगी. बता दें कि पहले उन्हें तमिलनाडु ले जाया जाना था, लेकिन पटना सिविल कोर्ट के फैसले […]

Manish Kashyap Release News: कल रिहा होंगे मनीश कश्यप, जानें यूट्यूबर के खिलाफ कितने मामले दर्ज
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2023 21:10:19 IST

पटना: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap Release News) 9 महीने बाद कल जेल से रिहा हो रहे हैं. पटना हाईकोर्ट से दो मामलों में बेल मिलने के बाद कल यानी 23 दिसंबर को मनीष की रिहाई होगी. बता दें कि पहले उन्हें तमिलनाडु ले जाया जाना था, लेकिन पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद मनीष को बिहार में ही रखा गया.

जेल में बिताए 9 महीने

तमिलनाडु में बिहार के लोगों को खिलाफ हिंसा को लेकर एक वीडियो की वजह से मनीष कश्यप (Manish Kashyap Release News) को जेल हुई थी. जानकारी हो कि तमिलनाडु की सरकार ने उनके खिलाफ एनएनए के तहत कार्रवाई की थी. इसके अलावा बिहार के बितिया में मनीष के खिलाफ कुल 7 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही उनके खिलाफ बीजेपी विधायक से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. बता दें कि एक मामले में कुर्की- जब्ती के बाद मनीष ने थाने में खुद को सरेंडर कर दिया था. इसके बाद से ही वो जेल में हैं.

इतने मामले दर्ज

जानकारी हो कि मनीष कश्यप तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की फर्जी खबर दिखाने के आरोप में जेल में बंद थे. बिहार के मजदूरों का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के कुछ दिन मनीष को बिहार लाया गया था. बता दें उनके खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: FIR on Vivek Bindra: यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने पत्नी को मारा थप्पड़, फटा कान का पर्दा