Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mann Ki Baat: मन की बात के 108वें एपिसोड में अक्षय कुमार ने फिटनेस पर की बात

Mann Ki Baat: मन की बात के 108वें एपिसोड में अक्षय कुमार ने फिटनेस पर की बात

नई दिल्ली: साल के अंतिम दिन यानी आज पीएम मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया. इसमें पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में देशवासियों को साल 2024 को लेकर शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि हमारे यहां 108 अंक का महत्व, […]

Mann Ki Baat
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 11:53:57 IST

नई दिल्ली: साल के अंतिम दिन यानी आज पीएम मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया. इसमें पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में देशवासियों को साल 2024 को लेकर शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है. मंदिरों में 108 सीढ़ियां, माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 घंटियां, 108 दिव्य क्षेत्र, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए ‘मन की बात’ का 108 वां एपिसोड मेरे लिए बेहद खास हो गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है जो इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. विकसित भारत की भावना और आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है. हमें इसी भावना और momentum को 2024 में भी बनाए रखना है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का कोना-कोना आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है. लोकल फॉर वोकल को हर भारतीय महत्व दे रहा है. पीएम ने कहा कि दुनियाभर में भारत को लेकर आशा और उत्साह का माहौल है. देश आज आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की उपलब्धि के लेकर नाटु-नाटु गीत को मिली अपार सफलता का भी उल्लेख किया. मन की बात कार्यक्रम के दौरान फिटनेस को लेकर अक्षय कुमार, विश्वनाथ आनंद, सदगुरु जग्गी वासुदेव सहित कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन