Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात के 108वें एपिसोड में खिलाड़ियों की प्रशंसा की

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात के 108वें एपिसोड में खिलाड़ियों की प्रशंसा की

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी दिन अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों से रूबरू हुए. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कुछ नई और रोचक बातें भी साझा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस मन की बात के […]

mann ki baat
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 12:19:58 IST

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी दिन अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों से रूबरू हुए. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कुछ नई और रोचक बातें भी साझा की।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस मन की बात के लिए मैंने आपसे फिट इंडिया के बारे में इनपुट भेजने का अनुरोध किया था. मुझे आपकी प्रतिक्रिया से बहुत खुशी हुई. मुझे नमो ऐप पर स्टार्टअप्स ने भी कई सुझाव भेजे हैं. उन्होंने अपने अनूठे प्रयासों के बारे में चर्चा की है. भारत के प्रयासों की वजह से 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर के रूप में मनाया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों में बढ़ती रुचि के कारण इस क्षेत्र में प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है. जोगो टेक्नोलॉजीज जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में सहायता कर रहे हैं. मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप मुझे इनोवेटिव हेल्थकेयर स्टार्टअप के बारे में लिखना जारी रखें जो फिट इंडिया के सपने को साकार बनाने में सहायता कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हमारे एथलीटों ने खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एशियन गेम्स में हमारे एथलीटों ने 107 मेडल और एशियन पैरा गेम्स में 111 मेडल जीते हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. अब पेरिस ओलंपिक का आयोजन 2024 में होगा, जिसके लिए पूरा देश एथलीटों को प्रोत्साहित कर रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन