Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • The Kerala Story: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बोला- ‘जनता पंसद कर रही द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में’

The Kerala Story: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बोला- ‘जनता पंसद कर रही द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में’

नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआई पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. वहीं कई राज्यों इसको टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. जहां कुछ राज्य इस फिल्म का […]

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बोला- 'जनता पंसद कर रही द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में'
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2023 16:12:31 IST

नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआई पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. वहीं कई राज्यों इसको टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. जहां कुछ राज्य इस फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ राज्य इसका विरोध कर रहे हैं. अब द केरला स्टोरी को लेकर बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मनोज तिवारी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारत की जनता को ऐसी फिल्में पसंद आ रही हैं. मनोज तिवारी ने बोला है कि ‘जनता को द केरला स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में पसंद आ रही हैं.’

बंगाल में बैन के बाद सियासी घमासान

इस समय पूरे देश में अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर बवाल हो रहा है. विवादित फिल्म को लेकर कई राज्यों में बैन लगाने की मांग की जा रही थी. इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध से फिल्म को लेकर जो सियासी बवाल पहले से शुरू था अब उसे हवा मिल गई है.

अनुराग ठाकुर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता सरकार के इस फैसले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में इस फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है. आगे उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से सवाल किया कि क्या वो सच को परोसना नहीं चाहती हैं? केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी की राज्य की एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कोई जवाब नहीं देती लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं. उन्हें ऐसा करके क्या मिल रहा है? आपको ऐसी सोच को बढ़ावा देने का क्या मिलता है ?