Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Threads को लॉन्च कर Mark Zuckerberg ने 11 साल बाद किया ट्वीट, अभी तक 60 लाख लोगों ने देखा

Threads को लॉन्च कर Mark Zuckerberg ने 11 साल बाद किया ट्वीट, अभी तक 60 लाख लोगों ने देखा

नई दिल्ली: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग वैसे साल 2009 से ट्विटर पर जुड़े हुए हैं लेकिन वो नाममात्र के ट्विटर यूजर हैं. आमतौर पर वे इस पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है. उन्होंने आखिरी ट्वीट 18 जनवरी साल 2012 में किया था. कल बुधवार (5 जुलाई) को मार्क जुकरबर्ग ने 100 से अधिक […]

Mark Zuckerberg tweeted after 11 years by launching Threads
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2023 12:31:25 IST

नई दिल्ली: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग वैसे साल 2009 से ट्विटर पर जुड़े हुए हैं लेकिन वो नाममात्र के ट्विटर यूजर हैं. आमतौर पर वे इस पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है. उन्होंने आखिरी ट्वीट 18 जनवरी साल 2012 में किया था. कल बुधवार (5 जुलाई) को मार्क जुकरबर्ग ने 100 से अधिक देशों में थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है.

बता दें कि ये ट्विटर के ही जैसा एक ऐप है जिसपर कंपनी जनवरी से काम कर रही थी. वहीं अब इस ऐप को लॉन्च करने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. इतना ही नहीं उनके इस ट्वीट को अभी तक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. यानि उन्होंने सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा हुआ है. ट्विटर पर उन्हें करीब 5 लाख 80 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं जबकि वे खुद 759 लोगों को फॉलो करते हैं.

5MILLION people sign-up to new app Threads within hours of launch | Daily  Mail Online

मार्क ने 11 साल बाद शेयर की ये तस्वीर

दरअसल मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक स्पाइडरमैन दूसरे स्पाइडरमैन की ओर इशारा कर रहा है. इसके जरिए मार्क ट्विटर के सीईओ एलन मस्क को ये बता रहे हैं कि ट्विटर का कंपटीटर मार्केट में आ गया है. मार्क जुकरबर्ग के इस ट्वीट को अबतक 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हाल ही में लॉन्च हुआ एप थ्रेड्स भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

2 घंटे में 2 मिलियन से अधिक यूजर्स

ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने थ्रेड्स एप को लॉन्च किया है जो कि एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म है. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक प्लेटफार्म ने पहले ही सिर्फ 2 घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है. मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि जल्द ही ये प्लेटफार्म 1 बिलियन से अधिक के यूजरबेस को क्रॉस करेगा. ऐप को लॉन्च करते समय मार्क मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स में एक पोस्ट किया और लिखा कि इस प्लेटफार्म को ओपन और फ्रेंडली पब्लिक स्पेस के लिए डेवलप किया गया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि ऐप इसमें इंस्टाग्राम के बेस्ट फीचर्स का एक्सेस देता है कि जिससे यूजर्स ट्वीट, वीडियो शेयर आदि कई चीजें कर सकते हैं.