Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

मानेसर : गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार देर रात कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई. घटना मानेसर के सेक्टर-6 के पास हुई और तेजी से एक बड़े इलाके में फैल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम के समय दिल्ली-एनसीआर में भीषण धूल भरी आंधी के बाद आग लगने की सूचना मिली थी। छह घंटे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 09:55:57 IST

मानेसर : गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार देर रात कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई. घटना मानेसर के सेक्टर-6 के पास हुई और तेजी से एक बड़े इलाके में फैल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम के समय दिल्ली-एनसीआर में भीषण धूल भरी आंधी के बाद आग लगने की सूचना मिली थी। छह घंटे से अधिक समय से लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी।

बताया जाता है कि जब कुछ महिलाएं खुले में खाना बना रही थीं, तभी झोंपड़ियों में आग लग गई, जो बाद में एक बड़े क्षेत्र में फैल गई। जिस क्षेत्र में गैस सिलेंडर रखे गए थे, वहां कई विस्फोट भी हुए।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में इलाके से आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। गुरुग्राम के कई निवासियों ने अपनी बालकनियों से आग पर कब्जा कर लिया और उससे जुड़ी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की है।

खबर पर अपडेट जारी है।

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Tags