नई दिल्ली. बहुजन समाजवादी पार्टी पूर्व राजनेता के बेटे आशीष पांडे का दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात रीजेंसी में कपल को पिस्टल लेकर धमाकाने वाला वीडियो वायरल हुआ जिसके होने बाद आरोपी के चाचा का बयान सामने आया है. आशीष पांडेय का फोन ट्रेस करने के बाद पुलिस को पता चला कि आशीष पांडेय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है. जिसके बाद यूपी पुलिस उनके लखनऊ स्थित घर पहुंची. तो दिल्ली में पुलिस ने आर्म एक्ट की धारा 506 और 341 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात रीजेंसी में एक कपल को पिस्टल के साथ धमकाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद आशीष पांडेय का मामला ज्यादा गर्म हो गया. इस मामले में अब आरोप के चाचा पवन पांडे ने दावा किया है कि उन्होंने आज सुबह आशीष से बात की थी. आशीष लखनऊ में नहीं बल्कि अकबरपुर में हैं. एक इंग्लिश चैनल को दिए बयान में आरोपी के चाचा ने यह दावे किए. साथ ही पवन पांडेय ने आशीष की पिस्टल का सपोर्ट करते हुए कहा कि उसने कोई अपराध नहीं किया.
कौन हैं आशीष पांडे
आशीष पांडे उत्तर प्रदेश के राजनेता व पूर्व बसपा के सांसद राकेश पांडे के बेटे हैं, आशीष के भाई रितेश पांडे उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में जलालपुर के बसपा के एक सांसद हैं. आशीष लखनऊ में स्थित एक रियाल्टार है और राजनीति में कोई हिस्सेदारी नहीं है. आशीष पांडेय का रियल एस्टेट से जुड़ा कारोबार है जिसके सिलसिले में वह दिल्ली आते जाते रहते हैं.