Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पहली बार बोली मायावती, गुजरात चुनाव को लेकर भी किया बड़ा दावा

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पहली बार बोली मायावती, गुजरात चुनाव को लेकर भी किया बड़ा दावा

यूनिफॉर्म सिविल कोड: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा है। इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने गुजरात चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है। मायावती ने […]

(Mayawati)
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2022 15:14:36 IST

यूनिफॉर्म सिविल कोड:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पहली बार बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा है। इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने गुजरात चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है।

मायावती ने क्या कहा?

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि यूपी और अन्य राज्यों में भी रोजगार और विकास के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित एवं विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाना खास बात नहीं, किन्तु गुजरात में इसको चुनावी मुद्दा बनाने से इस आमचर्चा को बल मिलता है कि वहां पर बीजेपी की हालत वास्तव में ठीक नहीं है।

बीजेपी बहुत विचलित है

मायावती ने आगे कहा कि केन्द्र ने अभी हाल में स्वंय देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि यूनिफार्म सिविल कोड के मामले पर कोई निर्णय अभी न किया जाए क्योंकि इसे वह 22वें लॉ कमीशन को सौंपेगी, तो फिर गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐसा क्या होने जा रहा है जिससे बीजेपी विचलित है व झुक रही है।

545 करोड़ रुपये चन्दे मिले

बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनता की नजर से अज्ञात श्रोतों से प्राप्त अकूत धन का इस्तेमाल कितना उचित? ताजा आंकड़े बताते हैं कि गुजरात व हिमाचल विधानसभा आमचुनाव से पहले चुनावी बाण्ड की गुप्त फण्डिंग की मार्फत 545 करोड़ रुपये के चन्दे दिए गए हैं। यह धन कहां जा रहा है?

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव