Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD परिणाम: मीनाक्षी लेखी की संसदीय सीट पर बुरी तरह हारी बीजेपी, सिर्फ 5 सीटों पर मिली जीत

MCD परिणाम: मीनाक्षी लेखी की संसदीय सीट पर बुरी तरह हारी बीजेपी, सिर्फ 5 सीटों पर मिली जीत

MCD परिणाम: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 15 साल पुराने बीजेपी के किले को ध्वस्त करते हुए एमसीडी पर कब्जा कर लिया है। हालांकि आप का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक नहीं रहा है। बीजेपी […]

(Meenakshi Lekhi)
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2022 14:10:34 IST

MCD परिणाम:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 15 साल पुराने बीजेपी के किले को ध्वस्त करते हुए एमसीडी पर कब्जा कर लिया है। हालांकि आप का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक नहीं रहा है। बीजेपी से उसे कड़ी टक्कर मिली है।

नई दिल्ली सीट पर बीजेपी हारी

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की संसदीय सीट नई दिल्ली में भाजपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट के कुल 25 वार्डों में 5 पर जीत मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी ने 20 सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया है।

लोकसभा चुनाव में मिली थी जीत

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी नई दिल्ली सीट पर बीजेपी पर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय माकन को लगभग ढाई लाख वोटों से मात दी थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव