Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Meeting On Jammu Kashmir Security: जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक, शाह, डोभाल और सेना प्रमुख रहे शामिल

Meeting On Jammu Kashmir Security: जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक, शाह, डोभाल और सेना प्रमुख रहे शामिल

नई दिल्ली: राजौरी-पुंछ में लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों से उपजे हालातों को देखते हुए आज यानी मंगलवार (2 जनवरी) को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक (Meeting On Jammu Kashmir Security) हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों के अलावा प्रधानमंत्री विकास […]

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2024 17:35:06 IST

नई दिल्ली: राजौरी-पुंछ में लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों से उपजे हालातों को देखते हुए आज यानी मंगलवार (2 जनवरी) को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक (Meeting On Jammu Kashmir Security) हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों के अलावा प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जारी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन और प्रगति की भी समीक्षा की गई.

ये लोग हुए शामिल

बता दें कि इस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक (Meeting On Jammu Kashmir Security) में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, एनएसए अजीत डोभाल, आईबी के निदेशक तपन डेका भाग लिए. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से जुड़े गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके गोयल, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन और अतिरिक्त डीजीपी कानून एवं व्यवस्था विजय कुमार भी इस बैठक में शामिल हुए.


Also Read: