Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेघालय: भीड़ ने सीएम कार्यालय पर बरसाए पत्थर, 5 पुलिसकर्मी घायल

मेघालय: भीड़ ने सीएम कार्यालय पर बरसाए पत्थर, 5 पुलिसकर्मी घायल

शिलांग: मेघालय के शहर तुरा को मेघालय की शीतकालीन राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर हिंसा प्रदर्शन कर रहे लोग कल सोमवार की शाम को उग्र हो गए है। इसी के बाद अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तुरा में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा के कार्यालय पर पथराव किया है। इस बीच सीएम कार्यालय […]

Mob Attacks CM Office In Western Meghalaya 5 Policemen Injured
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2023 09:42:48 IST

शिलांग: मेघालय के शहर तुरा को मेघालय की शीतकालीन राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर हिंसा प्रदर्शन कर रहे लोग कल सोमवार की शाम को उग्र हो गए है। इसी के बाद अनियंत्रित प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तुरा में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा के कार्यालय पर पथराव किया है। इस बीच सीएम कार्यालय में ही मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तकरीबन 5 सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें भी आईं हैं। इसके अलावा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीएम कॉरनाड संगमा सुरक्षित

मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने बीती रात बातचीत के दौरान बताया कि सीएम कॉरनाड संगमा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम कॉरनाड संगमा कार्यालय में बैठक कर रहे थे, उस समय कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। अब हालात बिल्कुल सामान्य है। यहां रात में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस बल की एक कंपनी को तैनात कर दिया है, जिसमें तकरीबन 100 जवान हैं। साथ ही बिश्नोई का कहना है कि हमने भीड़ को उसकाने वालों की पहचान कर ली है। जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। बिश्नोई ने आगे बताया कि हालात सामान्य होने के बाद सीएम तुरा स्थित अपने आवास में चले गए हैं।

तुरा शहर में कर्फ्यू लागू

जानकारी के मुताबिक तुरा शहर में तत्काल प्रभाव से रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीएम ने घायल कर्मियों के लिए अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये के भुगतान करने का भी ऐलान किया और साथ ही कहा कि उनके इलाज का खर्च भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।