Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दया याचिका में लैला-मजनू का जिक्र, सीमा बोली- कई सेलिब्रिटी रह सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?

दया याचिका में लैला-मजनू का जिक्र, सीमा बोली- कई सेलिब्रिटी रह सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?

नई दिल्ली: पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर 4 बच्चों समेत पाकिस्तान से आई सीमा हैदर नेपाल से होकर भारत आई है। वहीं सीमा गहन जांच पड़ताल से बच गई साथ ही उसे कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। इतना ही नहीं सीमा गुलाम हैदर के नाम से नेपाल का वीजा नहीं मिलने […]

Seema Sachin Love Story Mercy Petition
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2023 14:11:37 IST

नई दिल्ली: पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर 4 बच्चों समेत पाकिस्तान से आई सीमा हैदर नेपाल से होकर भारत आई है। वहीं सीमा गहन जांच पड़ताल से बच गई साथ ही उसे कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। इतना ही नहीं सीमा गुलाम हैदर के नाम से नेपाल का वीजा नहीं मिलने पर उसने सीमा के नाम से अपना वीजा बनवाया।

दरअसल कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने सीमा की तरफ से राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दी है। जिसमें सीमा के सचिन के प्यार और भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाने का हवाला दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस याचिका में उसे पाकिस्तान नहीं भेजने और सचिन की पत्नी बताकर भारतीय नागरिकता की मांग की गई है।

बता दें कि सीमा के पास से पुलिस ने 6 पासपोर्ट बरामद किए हैं। छठे पासपोर्ट के संबंध में कल शुक्रवार को उसने कहा कि पहले नेपाल का वीजा लेने के लिए सीमा गुलाम हैदर नाम से आवेदन किया था। इसके बाद फिर वीजा नहीं मिलने पर उसने दोबारा सीमा के नाम से आवेदन किया था। साथ ही नेपाल में होटल का रूम भी सचिन ने सीमा को अपनी पत्नी बताकर बुक कराया था। मिली जानकारी के मुताबिक सीमा ने नेपाल के पोखरा से भारत आने के लिए जिस बस का टिकट बुक करवाया था, वो भी उसने खुद को भारतीय बताया था। यहां उसने अपना नाम प्रीति बताया था।

शक है तो जांच करा लीजिए

बीते शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में सीमा की ओर से दया याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा का अपने पूर्व पति गुलाम हैदर से तलाक ले चुकी है। उसने सचिन मीणा के साथ प्रेम विवाह किया है। साथ ही वह भारतीय संस्कृति से भी प्यार करती है।

कई सेलिब्रिटी को भारत की नागरिकता मिली- सीमा

दरअसल राष्ट्रपति भवन में सीमा की ओर से दया याचिका में सीमा ने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा दर्ज किया है। साथ ही लैला-मजनू, शीरी-फरहाद, हीर-रांझा और सोनी-महिवाल की अमर प्रेम कहानी का भी जिक्र किया है। इसके अलावा याचिका में सीमा ने लिखा कि कई सेलिब्रिटी को भारत की नागरिकता दी गई है।

पाकिस्तानी अदनान सामी को भारतीय नागरिकता दी है। वहीं आलिया भट्ट और अक्षय कुमार जैसे कई नाम हैं, जिनकी नागरिकता भारत की नहीं है। फिर भी अपने टैलेंट के दम पर वो यहां रह रहे हैं। सीमा का कहना है कि मुझे भी नागरिकता मिलनी चाहिए।