Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mera Booth Sabse Mazboot: मेरा बूथ सबसे मजबूत में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- देश पर पीछे से वार करते हैं कांग्रेस राज के बिचौलिए

Mera Booth Sabse Mazboot: मेरा बूथ सबसे मजबूत में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- देश पर पीछे से वार करते हैं कांग्रेस राज के बिचौलिए

Mera Booth Sabse Mazboot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरक्कोनाम, कडलूर, धर्मपुरी, इरोड जिला और कृष्णगिरि के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उन्होंने नमो एप के जरिए मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से बात की. उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Mera Booth Sabse Mazboot: PM Narendra Modi interact with booth level karyakartas of Arakkonam Cuddalore Dharmapuri Erode and Krishnagiri
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2019 13:59:50 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बातचीत की. उन्होंने नमो एप के जरिए कार्यकर्ताओं से बात की. आज नरेंद्र मोदी ने अरक्कोनाम, कडलूर, धर्मपुरी, इरोड जिला और कृष्णगिरि के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को पोंगल की शुभकामनाएं दीं. नरेंद्र मोदी ने अपनी बात कार्यकर्ताओं के सामने रखते हुए कहा कि भाजपा हमेशा अटल जी द्वारा दिखाए रास्ते पर ही चली है. मजबूत एनडीए हम लोगों का विश्वास है. उन्होंने कहा, ‘भले ही भाजपा को बहुमत हासिल हो गई थी फिर भी हमने अपने गठबंधन के साथ सरकार चलाने का फैसला लिया. हमने अपने पुराने दोस्तों को साथ रखा और पार्टियों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.’

उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कहा, ‘हम सोशल मीडिया के जमाने में रह रहे हैं. आपने खुद ही देखा होगा कि कैसे सोशल मीडिया पर दोस्त लोगों के झूठ को सामने ला रहे हैं और हमारे विचार रख रहे हैं. मैं उन्हें उनके काम के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ नरेंद्र मोदी ने पार्टी के काम गिनवाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने बूथ में हर किसी से उन लोगों की वीडियो शेयर करो जिन्हें हमारी योजनाओं का लाभ मिला. 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लोगों को लगता है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी हार का कारण रहा उनका अर्थव्यवस्था का खराब संचालन और भ्रष्टाचार. लेकिन उन्होंने हमारे सैन्य बल को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने हमारे डिफेंस को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है.’ पीएम मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामला उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए और कहा, ‘डिफेंस की एक डील का बिचौलिया पकड़कर भारत लाया गया. लेकिन ये बिचौलिया कांग्रेस परिवार के लोगों के करीब है. लोग जानना चाहते हैं कि मिशेल ने कैसे डील दिलवाने में मदद की. साथ ही ये भी जानें की राफेल डील में देरी करवाने में मिशेल का क्या हाथ था. लोगों को जानना चाहिए की कैसे मिशेल ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय सुरक्षा प्रणाली पर पीछे से वार करने वाले कांग्रेस के राज में बिचौलिये रहे या वो अंतरराष्ट्रीय ताकत हैं जो भारत की मिलिट्री को मजबूत नहीं होने देना चाहती. मैं चुप नहीं रह सकता जब बॉर्डर पर किसी जवान को सपोर्ट की जरूरत हो. यदि मैं हमारे जवानों के हाथ मजबूत कर सकता हूं तो मैं खुद पर उछाले जाने वाले कीचड़ को खुशी-खुशी लूंगा.’

NCW Issues Notice To Congress President Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर बयान देना पड़ा महंगा, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Ayodhya Ram Mandir Hearing Highlights: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में गठित होगी नई बेंच, 29 जनवरी को अगली सुनवाई

Tags