Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Met Gala: Priyanka ने पति निक के साथ की ब्लैक में ट्विनिंग, इवेंट में थाई स्लिट गाउन में पहुंची एक्ट्रेस

Met Gala: Priyanka ने पति निक के साथ की ब्लैक में ट्विनिंग, इवेंट में थाई स्लिट गाउन में पहुंची एक्ट्रेस

मुंबई: दुनियाभर में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फैशन क्वीन हैं. ये सच है कि देसी गर्ल जब भी रेड कार्पेट पर चलती हैं तो इंटरनेट पर कुछ ही देर में अपना जलवा बिखेर देती हैं। साथ ही प्रियंका का इस साल 2023 का मेट गाला लुक भी चर्चा में हैं. सबसे […]

Priyanka Chopra Met Gala 2023
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2023 11:09:56 IST

मुंबई: दुनियाभर में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फैशन क्वीन हैं. ये सच है कि देसी गर्ल जब भी रेड कार्पेट पर चलती हैं तो इंटरनेट पर कुछ ही देर में अपना जलवा बिखेर देती हैं। साथ ही प्रियंका का इस साल 2023 का मेट गाला लुक भी चर्चा में हैं. सबसे खास बात तो ये है कि प्रियंका चोपड़ा इस साल के मेट गाला इवेंट में पति निक के साथ ब्लैक में ट्विनिंग कर नजर आई. वहीं दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब छा रही है.

Priyanka Chopra and Nick Jonas Are Glamorous in Black and White at the 2023  Met Gala

इवेंट में देसी गर्ल ने की पति निक के साथ ट्वीनिंग

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस बार के मेट गाला के रेड कार्पेट पर मशहूर डिजाइनर वैलेंटिनो का थाई-हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहनें नजर आई थी. अपने इस खास लुक को एक्ट्रेस ने 11.6 कैरेट के डायमंड नेकलेस और मैचिंग हाई हिल्स के साथ कम्पलीट किया. इतना ही नहीं देसी गर्ल ने अपने ब्लैक गाउन लुक के साथ बालों का टॉप बन स्टाइल किया था. इस बीच निक जोनस व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट, टाई और जैकेट नजर आए.

Met Gala 2023: Priyanka Chopra stuns in Valentino risque thigh-slit gown  with Nick Jonas at Met Gala. All pics, videos | Fashion Trends - Hindustan  Times

प्रियंका-निक ने रेड कार्पेट पर दिए कई पोज

वहीं ब्लैक बोल्ड गाउन पहने प्रियंका चोपड़ा ने इस साल के मेट गाला कार्पेट पर जैसे ही एंट्री की वैसे की जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत हुआ. इस बीच अभिनेत्री अपने पति और अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस के हाथ में हाथ डाले गाला में नजर आई. इतना ही नही प्रियंका और निक जोनस ने एक साथ रेड कार्पेट पर एक के बाद एक कई जबरदस्त पोज दिए.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल