Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना..मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना..मिलेगी गर्मी से राहत

नई दिल्ली।  देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है. आम लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। इस गर्मी में लोग बचने के लिए काफी जुगाड़ करने के बाद अब जाकर राहत की खबर मिली है. इस […]

मानसून
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2022 14:59:12 IST

नई दिल्ली।  देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है. आम लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। इस गर्मी में लोग बचने के लिए काफी जुगाड़ करने के बाद अब जाकर राहत की खबर मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. आने वाले अगले कुछ दिन जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना है.

समय से पहले मानसून देगा दस्तक

इस बार समय से पहले मानसून दस्तक देगा. लोगों के लिए यह राहत की खबर है. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून इस बार समय से पहले आएगा. मानसून की शुरुआत केरल से होती है. औऱ धीरे धीरे मानसून उत्तर भारत की और बढ़ता है. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून 26 मई के आसपास केरल से अपनी शुरूआत करेगा. उसके बाद देश के बाकी राज्यों में पैर पसारता जाएगा.

 

यह भी पढ़े- 

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा