Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mimicry Controversy: बीजेपी की महिला सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन, कल्याण बनर्जी से माफी की मांग

Mimicry Controversy: बीजेपी की महिला सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन, कल्याण बनर्जी से माफी की मांग

नई दिल्ली: मंगलवार (19 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते नजर आए. राहुल गांधी उपराष्ट्रपति की नकल उतारते हुए धनखड़ का वीडियो भी बना रहे थे. अब बीजेपी की महिला […]

Mimicry Controversy: बीजेपी की महिला सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन, कल्याण बनर्जी से माफी की मांग
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2023 16:08:14 IST

नई दिल्ली: मंगलवार (19 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते नजर आए. राहुल गांधी उपराष्ट्रपति की नकल उतारते हुए धनखड़ का वीडियो भी बना रहे थे. अब बीजेपी की महिला सांसदों ने इसके (Mimicry Controversy) विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसदों ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी से माफी की मांग भी की.

भाजपा सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

मिमिक्री विवाद (Mimicry Controversy) को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा हुआ था- उपराष्ट्रपति का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. भाजपा की महिला सांसदों ने उपराष्ट्रपति का अपमान करने के लिए टीएमसी सांसद जगदीप धनखड़ से माफी की मांग की है.

विपक्षी सांसद कर रहे विरोध प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन यानी आज भी विपक्षी सांसद विरोध-प्रदर्शन कर रहे है. दोनों सदनों से 143 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद उन्होंने संसद के मकर द्वार के बाहर भी प्रदर्शन किया. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि जब तक सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा, तब तक विपक्ष अपना प्रदर्शन जारी रखेगा.

यह भी पढ़ें: Opposition MPs Suspended: लोकसभा से 2 और सांसद निलंबित, बना नया रिकॉर्ड