Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘दिमाग पढ़ने’ वाली सुहानी केवल 1 कक्षा तक ही पढ़ पाई, जानिए कैसे स्वयं हासिल की शिक्षा

‘दिमाग पढ़ने’ वाली सुहानी केवल 1 कक्षा तक ही पढ़ पाई, जानिए कैसे स्वयं हासिल की शिक्षा

नई दिल्ली। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में है। कथित तरीके से लोगों के मन की बात बताने वाले इस युवा संत के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में देश-दुनिया की तमाम जगहों से आने वाले लोगों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों के मन में यह उत्सुकता साफ़ नज़र आ रही […]

(Suhani Shah)
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2023 11:22:03 IST

नई दिल्ली। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में है। कथित तरीके से लोगों के मन की बात बताने वाले इस युवा संत के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में देश-दुनिया की तमाम जगहों से आने वाले लोगों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। लोगों के मन में यह उत्सुकता साफ़ नज़र आ रही है कि वह कैसे सबके मन की बात पढ़ लेते हैं।

बता दें कि, बिलकुल उसी तरह 32 वर्ष की जादूगरनी सुहानी शाह भी लोगों के दिमाग पढ़ सकती हैं। उनका कहना हैं कि ‘माइंड रीडिंग’ कोई दैवीय शक्ति नहीं बल्कि एक आर्ट है। जिसका प्रयोग कर वह लोगों के दिमाग पढ़ने में सफल रहीं। एक टीवी चैनल पर सुहानी ने ‘माइंड रीडिंग’ के काफी नमूने भी दिखाए हैं।

सुहानी शाह की पहचान

जादूगरनी सुहानी शाह के स्किल्स के नमूने हम काफी बार टीवी या सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। सुहानी का जन्म 29 जनवरी 1990 में राजस्थान के उदयपुर में हुआ। वह एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच, और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट भी है। पता चला है कि प्यार से ‘जादू परी’ कहलाने वाली सुहानी शाह 25 साल से मैजिक शो करती नज़र आ रही हैं। ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने तो सुहानी को ‘जादू परी’ ( Magic Fairy ) भी कहा है। एक इंटरव्यू के दौरान युवा ने बताया कि माइंड रीडिंग उन्होंने अपने पिता से सीखी है।

पहली कक्षा के बाद नहीं गईं स्कूल

असल में सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूटूबर संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में खुलासा कर बताया था कि वह केवल कक्षा 1 तक ही स्कूल गई है। पहली कक्षा के बाद उन्होंने विद्यालय जाना छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि बचपन से ही अपना पैशन फॉलो करना चाहती थी। आज वह अपने शो के लिए दुनियाभर में घूमती हैं। वह बेहद मशहूर भी होती दिख रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सुहानी अपने जादू की वजह से बेहद चर्चित कलाकार बन चुकी हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार