Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भागवत की बात नहीं मानते मोदी, इस मुद्दे पर तो सीधे मना कर दिया! दिग्गज नेता ने बताई अंदर की बात

भागवत की बात नहीं मानते मोदी, इस मुद्दे पर तो सीधे मना कर दिया! दिग्गज नेता ने बताई अंदर की बात

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल से छूटने और दिल्ली के सीएम का पद छोड़ने के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमलावर हैं. इस बीच रविवार को केजरीवाल ने जंतर मंतर पर ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी को […]

PM Modi-Mohan Bhagwat
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2024 18:30:13 IST

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल से छूटने और दिल्ली के सीएम का पद छोड़ने के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमलावर हैं. इस बीच रविवार को केजरीवाल ने जंतर मंतर पर ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल किए.

मोदी जी कानून नहीं मान रहे हैं

केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भागवत जी से ये कहना चाहता हूं कि आपने ही यह कानून बनाया था कि 75 साल का होने के बाद बीजेपी के नेता रिटायर हो जाएंगे. उसके बाद आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी, कलराज मिश्रा जी जैसे ना जाने कितने लोगों को रिटायर कर दिया गया. अब गृह मंत्री शाह कह रहे हैं कि यह नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा. मोहन भागवत जी क्या आप शाह से सहमत हैं कि जो नियम आडवाणी जी पर लागू हो गया, वो अब मोदी जी पर लागू नहीं होगा.

अपनी जिम्मेदार निभाएं भागवत

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की कोख से पैदा हुई है. संघ की जिम्मेदारी है कि वह ये तय करे कि भाजपा का पथ भ्रष्ट ना हो. क्या भागवत जी आज की बीजेपी के कदमों से सहत हैं? क्या उन्होंने कभी मोदी जी को गलत हरकतें करने से रोका है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस vs बीजेपी… किसके घोषणा पत्र में कितना दम?