Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Modi Gallery: 16 जनवरी को दिल्लीवासियों के लिए खुलने जा रही है ‘मोदी गैलरी’

Modi Gallery: 16 जनवरी को दिल्लीवासियों के लिए खुलने जा रही है ‘मोदी गैलरी’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली ‘मोदी गैलरी’ को 16 जनवरी से लोगों के लिए खोले जाने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय के भूतल पर स्थित गैलरी […]

Modi Gallery
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2024 08:44:39 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली ‘मोदी गैलरी’ को 16 जनवरी से लोगों के लिए खोले जाने की उम्मीद है. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय के भूतल पर स्थित गैलरी का उद्घाटन अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले होगा।

अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने क्या कहा?

इस संबंध में प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस नई गैलरी का काम लगभग पूरा हो गया है. नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि हमें उम्मीद है कि लोग 16 या 17 जनवरी से गैलरी आना शुरू कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से लेकर 2022 के अंत तक की प्रमुख उपलब्धियों को इस गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा।

मोदी गैलरी में दिखेगी राम मंदिर की झलक

नरेंद्र मोदी गैलरी में पीएम मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों को दिखाया जाएगा. साथ ही इस गैलरी में राम मंदिर के निर्माण को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. वहीं 271 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री संग्रहालय को तैयार किया गया है. यह देश के वर्तमान और पूर्व के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित है. पूर्ववर्ती नेहरू संग्रहालय भवन अब नए संग्रहालय भवन के साथ जुड़ गया है. प्रधानमंत्री संग्रहालय के ग्राउंड तल पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित गैलरी के ठीक बाद पीएम मोदी गैलरी है. बता दें कि इसमें पिछले 9 साल में पीएम मोदी के कामों और प्रमुख उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन