नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में कई अहम प्रोजेक्ट्स को मंजूरी प्रदान दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तिरुपति से लेकर कटपडी तक 104 किलोमीटर की सिंगल रेलवे लाइन को हम डबल लाइन में बदलेंगे।
मंत्री ने बताया कि इस रेल प्रोजेक्ट में करीब 1332 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद आंध्र प्रदेश के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, इसके साथ ही अन्य प्रमुख स्थलों जैसे श्री कालहस्ती शिव मंदिर, कनिपकम विनायक मंदिर और चंद्रगिरी किला तक रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
इस मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट से करीब 400 गांवों की 14 लाख आबादी को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही इस परियोजना से रेलवे का मौजूदा नेटवर्क करीब 113 किलोमीटर बढ़ जाएगा।
मोदी कैबिनेट ने 6 लेन जीरकपुर बाईपास को भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। यह जीरकपुर में NH-7 (चंडीगढ़-बठिंडा) के साथ जंक्शन से शुरू होकर हरियाणा के पंचकूला में NH-5 (जीरकपुर-परवाणू) के साथ खत्म होगा।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि करीब 1878.31 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा यह प्रोजेक्ट पंजाब और हरियाणा में कुल 19.2 किलोमीटर के इलाके को कवर करेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य पटियाला, दिल्ली, मोहाली एयरोसिटी के ट्रैफिक को डायवर्ट करके, साथ ही हिमाचल प्रदेश को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान कर, जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के इलाकों में भीड़ को कम करना है।
टैरिफ टेंशन के बीच RBI ने घटाई ब्याज दर, सस्ते होंगे लोन, कम भरना पड़ेगा EMI