Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 16 फरवरी को पश्चिम बंगाल में गरजेंगे मोहन भागवत, घबरा उठी ममता सरकार

16 फरवरी को पश्चिम बंगाल में गरजेंगे मोहन भागवत, घबरा उठी ममता सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्ति को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने RSS को सशर्त रैली करने की इजाजत दी है। बताया जा रहा है कि इस रैली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हो सकते हैं।

Mohan Bhagwat-Mamata Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2025 20:11:10 IST

कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली करने की इजाजत दे दी है। बता दें कि 16 फरवरी 2025 को बर्धमान में आरएसएस की रैली होने वाली थी, लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद RSS ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सशर्त अनुमति दी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्ति को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने RSS को सशर्त रैली करने की इजाजत दी है। बताया जा रहा है कि इस रैली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हो सकते हैं।

कोर्ट ने क्या कहा

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि RSS की रैली रविवार को होगी और यह कार्यक्रम सिर्फ 1 घंटा 15 मिनट का ही होगा। कोर्ट ने हा कि हमें नहीं लगता कि इससे किसी को भी असुविधा होगी। अदालत ने RSS को रैली को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए कहा है। साथ ही आवाज को कम रखने का भी आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने मोहन भागवत को ये क्या कह दिया… दलितों की आवाज दबाई गई, संपत्ति पर उठे सवाल