Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला की शादी अगले महीने होनी थी, जानें कौन थी मंगेतर?

Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला की शादी अगले महीने होनी थी, जानें कौन थी मंगेतर?

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी अगली महीने शादी होने वाली थी. सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सगाई संगरूर के संघरेड़ी गांव की युवती से हुई थी. अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता की भतीजी से मूसेवाला का रिश्ता तय हुआ पड़ा था. बत दें […]

Sidhu Moose Wala Murder
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2022 14:59:59 IST

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी अगली महीने शादी होने वाली थी. सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सगाई संगरूर के संघरेड़ी गांव की युवती से हुई थी. अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता की भतीजी से मूसेवाला का रिश्ता तय हुआ पड़ा था. बत दें कि मूसेवाला की शादी इसी साल की शुरूआत में होनी थी. लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की करण से इस शादी को टाल दिया गया था.

बता दें कि मूसेवाला ने अपने रिलेशनशिप पार्टनर और शादी की बात गुप्त रखी थी. मूसेवाला के परिवार ने भी इसे पूरी तरह सीक्रेट रिश्ता रखा था. हालांकि मूसेवाला की हत्या के बाद लड़की के गांव वालों ने इस रिश्ते के बारे में बात की. मूसेवाला की दुखद मौत ने उनके परिवार में एक बड़ा खालीपन छोड़ दिया है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी मूसेवाला की हत्या के बाद से मातम छाया हुआ है. मूसेवाला चाहने वाले फैन्स काफी स्तब्ध और दुखी हैं.

मूसेवाला की किससे होने वाली थी शादी?

जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर मूसेवाला इस साल के शुरुआत में ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन मार्च में पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर शादी को टाल दिया गया था. खबरों के मुताबिक सिंगर मूसेवाला की शादी संगरूर के संघरेड़ी गांव की अमनदीप कौर से होने वाली थी. अमनदीप कौर कनाडा में रहती हैं और पीआर का काम करती हैं. दोनों की सगाई करीब दो साल पहले हो गई थी.

मूसेवाला की शादी कब होने वाली थी ?

गौरतलब है कि 28 साल के पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले फैन्स को झकझोर कर रख दिया है. पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे भी दुखद बात यह है कि उसकी हत्या उस समय की गई जब उनकी शादी होने वाली थी. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मूसेवाला की शादी अगले महिने ही होने लासे थी.

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा