Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुंछ आतंकी हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे देहरादून, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

पुंछ आतंकी हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे देहरादून, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद हुए उत्तराखंड के दो वीर जवानों के शव सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम धामी खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे. सीएम धामी ने शहीदों को सलामी दी. इस दौरान जवानों की वीरता से एक तरफ लोग गर्वित थे तो दूसरी तरफ उनकी […]

Jammu Kashmir Poonch terrorist attack
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 12:58:46 IST

देहरादून: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद हुए उत्तराखंड के दो वीर जवानों के शव सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम धामी खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे. सीएम धामी ने शहीदों को सलामी दी. इस दौरान जवानों की वीरता से एक तरफ लोग गर्वित थे तो दूसरी तरफ उनकी शहादत से गमगीन भी नजर आए।

शहीद जवानों के शव लाए गए उत्तराखंड

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए हमले में उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार के रहने वाले गौतम कुमार और चमोली निवासी वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए गए. यहां सीएम धामी ने पार्थिव शरीरों पर पुष्प गुच्छ चढ़ाकर शहीदों को सलामी दी. इसके बाद सेना के जवानों द्वारा भी सलामी दी गई. सीएम धामी ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है. देश की सेवा करते हुए उत्तराखंड के दो लाल बलिदानी हो गए. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है और देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

गुरुवार को हुआ था आतंकी हमला

दोनों जवानों के पार्थिव शरीर उनके घरों के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना किए गए. कोटद्वार के शिवपुर निवासी गौतम कुमार (29) 2014 में गौचर में हुई सेना भर्ती रैली में प्रतिभाग लेने के बाद सेना का हिस्सा बने थे. राइफलमैन के पद पर कार्यरत गौतम की तैनाती इन दिनों जम्मू कश्मीर में पुंछ के राजौरी में थी. 21 दिसंबर की दोपहर पुंछ बफलियाज क्षेत्र में सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. वहीं गौतम कुमार के साथ ही चमोली जिले के बमियाला गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने भी देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन