Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 5,800 मीटर से गिरा था पर्वतारोही, गौतम अडानी ने एयरलिफ्ट कराकर बचाई जान

5,800 मीटर से गिरा था पर्वतारोही, गौतम अडानी ने एयरलिफ्ट कराकर बचाई जान

नई दिल्ली: पिछले महीने मशहूर पर्वतारोही अनुराग मालू नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा की गहरी खाई में गिर गए थे. इस जानलेवा हादसे में वह मौत के मुंह में जाने वाले थे लेकिन उनकी मदद के लिए भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी सामने आये और उन्हें एयरलिफ्ट कराकर इलाज कराया जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2023 19:43:35 IST

नई दिल्ली: पिछले महीने मशहूर पर्वतारोही अनुराग मालू नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा की गहरी खाई में गिर गए थे. इस जानलेवा हादसे में वह मौत के मुंह में जाने वाले थे लेकिन उनकी मदद के लिए भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी सामने आये और उन्हें एयरलिफ्ट कराकर इलाज कराया जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.

अडानी के प्रति जताया आभार

खाई से बाहर निकाले जाने के बाद अनुराग मालू को काठमांडू से नई दिल्ली AIIMS लाया गया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अनुराग मालू के भाई आशीष मालू ने खुद ट्विटर के माध्यम से शेयर की है. आशीष ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा है और गौतम अडानी के प्रति आभार व्यक्त किया है. पोस्ट में वह लिखते हैं कि गौतम अडानी ने समय रहते एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की और उनके भाई को बचा लिया गया.

अन्नपूर्णा पर्वत से नीचे गिरे थे मालू

 

आशीष ने ट्वीट कर लिखा है कि समय पर एयरलिफ्टिंग करवाने के लिए वह गौतम अडानी के बहुत आभारी हैं. उनके भाई अनुराग मालू को सुरक्षित वापस लाने में उनका अमूल्य सहयोग रहा है जिसके लिए वह अडानी फाउंडेशन का हार्दिक धन्यवाद करते हैं. बता दें, ये पूरा हादसा पिछले महीने 17 तारीख को हुआ था जब अनुराग 5,800 मीटर की ऊंचाई से नीचे खाई में गिर गए थे. अन्नपूर्णा पर्वत के थर्ड कैंप से नीचे उतारते समय ये हादसा हुआ था. अनुराग मालू राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले हैं.गौरतलब है कि माउंट अन्नपूर्णा पूरी दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पहाड़ है जो माउंटेन के दुर्गम इलाकों में गिना जाता है.

परिवार ने लगाई थी मदद की गुहार

20 अप्रैल की सुबह मालू को बचाया गया था.पहले उन्हें पास के ही एक मेडिकल कैंप ले जाया गया. यहां से उन्हें पोखरा के मणिपाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया और फिर काठमांडू से सीधा दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया. उनके परिवार ने अडानी फाउंडेशन से एयरलिफ्ट अरेंज करने और इसका खर्चा उठाने की गुहार लगाई थी.

अडानी ने अपने खर्चे पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की. उनकी मदद से ही अनुराग मालू को सही सलामत दिल्ली लाया गया जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे