Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP Election 2023: खुद की गारंटी नहीं, आपको क्या गारंटी देंगे… अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला

MP Election 2023: खुद की गारंटी नहीं, आपको क्या गारंटी देंगे… अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला

विदिशा/भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों का प्रचार अभियान तेज है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरान कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विदिशा पहुंचे. यहां एक जनसभा को […]

(विदिशा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह)
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2023 16:23:30 IST

विदिशा/भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों का प्रचार अभियान तेज है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरान कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विदिशा पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों की खुद की गारंटी नहीं है वो आप सभी को क्या गारंटी देंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विदिशा में कहा कि कांग्रेस पार्टी वाले कभी भी मध्य प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस अभी 5 गारंटी लेकर आई है. मैं मध्य प्रदेश की जनता को कहना चाहता हूं कि जिन लोगों की खुद की कोई गारंटी नहीं है वो आपको क्या गारंटी देंगे.

पाकिस्तान से आलिया, मालिया…

बता दें कि इससे पहले 4 नवंबर को शिवपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा था कि जब दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की 10 साल तक सरकार थी, उस वक्त रोज पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया भारत आकर बम धमाके करते थे. लेकिन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार कुछ नहीं कर पाती थी. सब चुप बैठ रहते थे.

राज्य में 17 नवंबर को होगा मतदान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में 17 नवंबर को एक साथ सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान राज्य के 5 करोड़ 60 लाख 925 मतदाता अपना फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. इसके बाद 3 दिंसबर को मतों की गणना होगी. इससे पहले साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी एक ही फेज में मतदान हुआ था.