Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP ELECTION: ‘देश में पैसा नहीं है, अडानी के करोड़ों माफ कर दिए गए’, केंद्र सरकार पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी

MP ELECTION: ‘देश में पैसा नहीं है, अडानी के करोड़ों माफ कर दिए गए’, केंद्र सरकार पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक रैलियां और नेताओं की बयानी जंग जारी है. इस चुनावी माहौल में एमपी के दमोह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली आयोजित की गई. इस रैली में प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि […]

MP ELECTION: 'देश में पैसा नहीं है, अडानी के करोड़ों माफ कर दिए गए', केंद्र सरकार पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 22:56:32 IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक रैलियां और नेताओं की बयानी जंग जारी है. इस चुनावी माहौल में एमपी के दमोह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली आयोजित की गई. इस रैली में प्रियंका ने बीजेपी पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जल्द ही इस्तीफा देने वाली है. रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले तीन साल में सिर्फ 21 नौकरियां दी गई हैं.

अपने भाषण के दौरान उन्होंने उद्योगपतियों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि देश की सभी बड़ी संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप दी गईं. देश में पैसा नहीं है. तो आपने अडानी जैसे उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ कर दिया। उत्तर प्रदेश में भी रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले हो रहे हैं. राज्य में अभी भी कई पद खाली हैं लेकिन भर्तियां बंद रखी गई हैं. रोजगार के साधन लगभग बंद हो गये हैं.

जातिगत जनगणना का किया समर्थन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस दौरान जातिगत जनगणना पर भी बात की. उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जातिगत जनगणना कराई जाए. हाल ही में बिहार में जातिगत जनगणना कराई गई जिसमें पता चला कि वहां 84 फीसदी लोग एससी, एसटी और ओबीसी हैं. लेकिन, अगर हम इन आंकड़ों को ध्यान में रखकर रोजगार पर नजर डालें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि बड़ी नौकरियों में इनका प्रतिनिधित्व नहीं है।

सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश की जनता का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. उन्होंने आगे कहा, ”महिलाएं क्या सोचती हैं कि उनमें बुद्धि नहीं है? इसलिए आप लोग जब वोट करें तो सोच समझकर करें। मैं न केवल भाजपा के लिए, बल्कि अपने लिए भी आपकी जागरूकता चाहती हूं।