Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सांसद इमरान मसूद को दिल्ली कांग्रेस का बनाया जा सकता है नया प्रभारी, जल्द लगेगी मुहर

सांसद इमरान मसूद को दिल्ली कांग्रेस का बनाया जा सकता है नया प्रभारी, जल्द लगेगी मुहर

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को दिल्ली कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया जा सकता है. दीपक बावरिया ने लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Imran Masood
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2024 18:44:15 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को दिल्ली कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया जा सकता है. दीपक बावरिया ने लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं इमरान मसूद के रूप में अब दिल्ली कांग्रेस को नया प्रभारी मिल सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी से ही तैयारियों में जुट गई है और इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी राज्य में कई बड़े फैसले ले सकती है. इस बीच चर्चा हैं कि कांग्रेस इमरान मसूद को दिल्ली का प्रभारी बना सकती है.

आपको बता दें कि इमरान मसूद की पहचान यूपी कांग्रेस के बड़े मुस्लिम नेता के रूप में है. माना जा रहा है कि दिल्ली में मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए पार्टी ये बड़ी जिम्मेदारी इमरान मसूद को सौंप सकती है क्योंकि कांग्रेस का कहना है कि पिछले दो विधानसभा चुनावों से उनका वोटर AAP की तरफ शिफ्ट हुआ है. ऐसे में कांग्रेस अपने वोटर को लुभाने के लिए ये दांव अपना सकती है. इमरान मसूद ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के राघव लखनपाल को 64542 वोटों से हराया था.

Also Read…

Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति