Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP : नीमच युवक हत्याकांड को लेकर पुलिस की सख़्त कार्रवाई, आरोपियों के तोड़े गए घर

MP : नीमच युवक हत्याकांड को लेकर पुलिस की सख़्त कार्रवाई, आरोपियों के तोड़े गए घर

MP : मध्यप्रदेश के नीमच से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ, चोरी के शक में एक युवक को ना सिर्फ पीटा गया बल्कि एक पिकअप से बांधकर घसीटा भी गया. उसे इतनी यातना दी गई कि युवक ने दम तोड़ दिया.

MP
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2021 19:56:45 IST

मध्य प्रदेश, 29 अगस्त. MP : मध्यप्रदेश के नीमच से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ, चोरी के शक में एक युवक को ना सिर्फ पीटा गया बल्कि एक पिकअप से बांधकर घसीटा भी गया. उसे इतनी यातना दी गई कि युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवक के साथ बर्बरता का एक वीडियो भी बनाया है. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से वीडियो को देखकर लोग आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मामले में अब पुलिस और प्रशासन ने सख़्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों महेंद्र गुर्जर और अमरचंद के घर तुड़वा डाले हैं. वहीं मौके पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल और SP सूरज वर्मा मौजूद थे.

Tags