Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MPPEB Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में होने वाली है 10 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

MPPEB Recruitment 2020: मध्य प्रदेश में होने वाली है 10 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

MPPEB Recruitment 2020: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाले समय करीब 10000 अलग-अलग पदों उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. बोर्ड की तरफ से जल्द ही भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सभी लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएंगी.

MPPEB Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2020
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2020 15:26:39 IST

MPPEB Recruitment 2020: मध्यप्रदेश के छात्र अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है. कोरोना काल में जहां नौकरी जाने का डर हैं, वहां नई भर्तियों के रास्ते भी खुल रहे हैं. जो छात्र पटवारी, शिक्षक और आरक्षक की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि पिछले दो साल में पीईबी ने भर्ती के लिए कई बार विज्ञापन जारी किए लेकिन किसी ना किसी कारण से परीक्षा नहीं हो पाई. कोरोना के खतरों के बीच नीट की परीक्षा में देशभर में 14 लाख छात्र-छात्राएं एक साथ शामिल हुए थे. अब नीट की तरह ही 10,000 से ज्यादा खाली पदों के लिए पीईबी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर रहा है. MPPEB द्वारा शुरू की जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के 3272, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 800 पदों, राजस्व निरीक्षक के 350 पदों, आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के 305 पदों, पुलिस उपनिरीक्षक के 1500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सभी लिखित परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से की जाएंगी. इनमें से तीन परीक्षाओं के लिए आवेदन आ रहे हैं, अब जो प्रस्ताव आएंगे उनकी प्रक्रिया चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग से अनुमित लेकर की जाएगी. परीक्षाओं के दौरान कोरोना के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का बखूबी पालन किया जाएगा. सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना होगा और इसी के साथ परीक्षा हॉल भी बढ़ाए जाएंगे.

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय में टीचर समेत कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी इतनी सैलरी, @navodaya.gov.in

CBSE CTET 2020: CBSE ने सीटेट 2020 को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कब होगी परीक्षा

Tags