Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोपाल पहुंची MP की पहली Vande Bharat Express, PM मोदी 1 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल पहुंची MP की पहली Vande Bharat Express, PM मोदी 1 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल: प्रंधानमंत्री की योजना के तहत भारत में साल 2019 से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से दिल्ली तक चलेगी। बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से राजधानी दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 50 मिनट में पूरा होगा। इस ट्रेन के लिए रैक चेन्नई से चले थे, […]

Vande Bharat Express
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2023 10:56:05 IST

भोपाल: प्रंधानमंत्री की योजना के तहत भारत में साल 2019 से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से दिल्ली तक चलेगी। बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से राजधानी दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 50 मिनट में पूरा होगा। इस ट्रेन के लिए रैक चेन्नई से चले थे, जो रविवार रात 8 बजे भोपाल पहुंच गए हैं।

1 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते है पीएम

मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाकर अपने रूट पर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल प्रवास पर 1 अप्रैल को आ रहे हैं, जहां वह सेना के तीनों अंगों की बैठक में शामिल होंगे और साथ ही इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना कर सकते हैं।

रेल मंत्रालय द्वारा शेड्यूल हुआ फाइनल

दरअसल रेल मंत्रालय ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के रुट पर चलाने के लिए शेड्यूल फाइनल कर दिया है। इस ट्रेन के संचालन को लेकर पीएम कार्यालय ने पश्चिम-मध्य रेल जोन और भोपाल मंडल के अधिकारियों को तैयारी करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं इस ट्रेन के संचालन का शताब्दी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बताया जा रहा है कि वह अपने समय से चलती रहेगी। वहीं वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 10 प्रतिशत अधिक हो सकता है। पहले ट्रेन को इंदौर से राजधानी दिल्ली के बीच चलाया जाना था लेकिन अब यह भोपाल से दिल्ली के रुट पर चलेगी।

हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत ट्रैन

मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत को रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा। वहीं शनिवार को इस रूट पर ट्रेन नहीं चलेगी। दरअसल शनिवार को वंदे भारत के रैक का मैंटेनेंस किया जाएगा। बता दें, अब रेल मंत्रालय जबलपुर और इंदौर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू कर सकता है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार