Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ नहीं दिए तो मारेंगे गोली

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ नहीं दिए तो मारेंगे गोली

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्तूबर को मुकेश अंबानी को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें 20 करोड़ रुपये की रकम मांगी गई है। पुलिस ने आगे बताया कि इस ईमेल में 20 करोड़ रुपये न देने […]

Mukesh-Ambani
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 10:21:25 IST

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्तूबर को मुकेश अंबानी को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें 20 करोड़ रुपये की रकम मांगी गई है। पुलिस ने आगे बताया कि इस ईमेल में 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है। आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मुंबई के गामदेवी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पहले भी मिली थी धमकी

ऐसा पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर के मुकेश अंबानी के घर “एंटीलिया” को ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा और बढ़ा दी थी। इसके पहले भी अंबानी को इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं, बता दें कि वह देश के सबसे बड़े कारोबारी हैं और भारत के सबसे अधिक करदाता हैं।