Inkhabar

Alia Bhatt की इस कंपनी को खरीदेंगे Mukesh Ambani, 350 करोड़ में होगा सौदा

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा खरीद सकती है. इस कंपनी को लेकर बातचीत फाइनल स्टेज पर है. मुकेश अंबानी इस कंपनी के लिए आलिया भट्ट को 300 से 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकते हैं. अगले 10 दिनों में डील फाइनल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2023 13:26:36 IST

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा खरीद सकती है. इस कंपनी को लेकर बातचीत फाइनल स्टेज पर है. मुकेश अंबानी इस कंपनी के लिए आलिया भट्ट को 300 से 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकते हैं. अगले 10 दिनों में डील फाइनल होने की उम्मीद की जा रही है. इस डील के बाद रिलायंस रिटेल में चाइल्ड अपैरल पोर्टफोलियो में इजाफा हो जाएगा.

150 करोड़ रुपये का है ब्रांड

उद्योग के दो अधिकारियों का कहना है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट के बच्चों के अपैरल ब्रांड एड-ए-मम्मा को रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड 300-350 करोड़ रुपये में पूरी तरह से हासिल करने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि रिलायंस ब्रांड्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सहायक कंपनी है. ये ग्रुप के रिटेल बिजनेस की होल्डिंग कंपनी है. बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा 150 करोड़ रुपये से अधिक का ब्रांड है जो मुख्य रूप से ऑनलाइन बेचा जाता है. रिलायंस के किड्सवियर पोर्टफोलियो को इस ब्रांड से मजबूती मिलेगी.

रिलायंस को होगा क्या फायदा?

हालांकि इस डील को लेकर एड-ए-मम्मा की यूनिट या रिलायंस और इटरनलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट इटरनलिया में डायरेक्टर भी हैं. वहीं कहा जा रहा है कि इस डील को लेकर रिलायंस और एड-ए-मम्मा के बीच बातचीत अंतिम चरण में है. अगले सात से 10 दिनों के भीतर ये डील होने की संभावना जताई जा रही है. यदि ये डील होती है तो रिलायंस को किड्सवियर मार्केट को मजबूत पकड़ मिलेगी.

 

कहां बिक रहा है ये ब्रांड

साल 2020 में एड-ए-मम्मा की शुरुआत हुई थी जिसे बाद में टीनेज और मेटरनिटी वियर सेगमेंट तक एक्सपैंड कर दिया गया था. मिंत्रा, अजियो, फर्स्टक्राई, अमेजन और टाटा क्लिक जैसी वेबसाइट्स पर ये ब्रांड उपलब्ध है. शॉपर्स स्टॉप जैसी रिटेल चेंस के माध्यम से भी ये ब्रांड चलता है.