Inkhabar

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले ओवैसी, की ये मांग

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान गई है। गुरूवार शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी […]

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2024 07:33:58 IST

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान गई है। गुरूवार शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्तार के परिवार ने उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। अब इस ओवैसी ने भी बयान दिया है।

क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियून। उन्होंने कहा कि अल्लाह से दुआ है कि वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान तथा उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें। ओवैसी ने आगे कहा कि ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया। साथ ही ओवैसी ने कहा कि मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उनको ज़हर दिया गया था।

बेटे उमर ने लगाए आरोप

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बेट उमर अंसारी ने कहा कि मुझे प्रशासन की तरफ से अब तक कुछ नहीं बताया गया। उसने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से बताया गया है। लेकिन पूरा देश सबकुछ जानता है। उमर ने कहा कि दो दिन पहले ही मैं उनसे मिलने गया था लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। उमर ने आगे कहा कि मैंने इस बात को पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि उन्हें स्लो प्वाइजन दिया गया। हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे।

कई और नेताओं ने उठाए सवाल

रामगोपाल के साथ ही कई और विपक्षी नेताओं ने मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या करार दिया है. वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ ने मुख्तार की मौत की जांच कराने की अपील की है. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि मुख्तार की मौत के बाद अब आजम खान अगली साजिश का शिकार होंगे.