Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mulayam Singh Yadav को मरणोपरांत मिला पद्मविभूषण, बेटे अखिलेश ने ग्रहण किया सम्मान

Mulayam Singh Yadav को मरणोपरांत मिला पद्मविभूषण, बेटे अखिलेश ने ग्रहण किया सम्मान

नई दिल्ली: धरती पुत्र के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें मरणोपरांत दिया गया है जिसे उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (5 अप्रैल) ग्रहण किया. शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2023 20:12:53 IST

नई दिल्ली: धरती पुत्र के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें मरणोपरांत दिया गया है जिसे उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (5 अप्रैल) ग्रहण किया. शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सपा अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव को उनकी जगह सम्मान प्रदान किया. इस दौरान मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.

सपा चाहती है भारत रत्न

बता दें, मुलायम सिंह यादव को पद्म पुरस्कार मिलने के बाद समाजवादी पार्टी ने इस सम्मान का स्वागत किया है. लेकिन पार्टी काफी लंबे समय से सरकार से पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग करती रही है. इसी कड़ी में मुलायम सिंह की पुत्रवधू ने भी इस संबंध में बयान दिया था कि नेताजी का सम्मान पहले ही हो जाना चाहिए था. केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग भी जारी रहेगी.

 

106 लोगों को मिला सम्मान

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने इस साल पद्म पुरस्कारों को ग्रहण करने वाले लोगों की सूची जारी कर दी थी. इस दौरान 106 लोगों का नाम जारी किया गया था जिन्हें इस साल पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री शामिल थे. इसी कड़ी में इस साल 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं और विदेशियों/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई की श्रेणी के 2 व्यक्ति शामिल हैं. इसके अलावा 7 ऐसे नाम हैं जिन्हें मरणोपरांत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

इससे पहले इस साल दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. उनेक साथ-साथ संगीतकार जाकिर हुसैन, दिवंगत दिलीप महालनोबिस, एस एम कृष्णा, श्रीनिवस वर्धन और दिवंगत बालकृष्ण दोशी ने भी ये सम्मान ग्रहण किया है. बता दें, पिछले साल अक्टूबर में मुलायम यादव का निधन हुआ था. जिसके बाद उन्हें लोक कार्यों के लिए पद्म विभूषण सम्मान दिया जा रहा है.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?