Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mulayam Singh Yadav: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि

Mulayam Singh Yadav: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि

Mulayam Singh Yadav: सैफई। धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। सैफई के मेला ग्राउंड में लाखों लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अखिलेश यादव ने मुलायम की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान चारो तरफ नेता जी अमर रहे और जब तक सूरज-चांद रहेगा, नेता जी का […]

(पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव)
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 16:12:08 IST

Mulayam Singh Yadav:

सैफई। धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो गए। सैफई के मेला ग्राउंड में लाखों लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अखिलेश यादव ने मुलायम की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान चारो तरफ नेता जी अमर रहे और जब तक सूरज-चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे।

ये नेता सैफई में रहे मौजूद

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में देश के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल हैं। इसके साथ ही फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और योगगुरू बाबा रामदेव भी नेता जी के अंतिम दर्शन करने के लिए सैफई पहुंचे।

सोमवार सुबह हुआ था निधन

गौरतलब है कि धरती पुत्र के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 82 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह पिछले 2 साल से ब्लड प्रेशर और यूरिन इन्फेक्शन जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे।

CM योगी ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुख

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने ट्वीट कर लिखा कि सपा पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों तथा समर्थकों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव