नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव की सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनें. मुलायम सिंह यादव ने यह बयान संसद के बजट सत्र के विदाई भाषण के दौरान दिया है. मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जायज काम किए हैं, हमेशा हमारी सहायता की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कामना है सभी लोकसभा सदस्य एक बार फिर चुनकर आएं. वहीं पीएम मोदी ने सदन में भाषण देते हुए मुलायम सिंह यादव को आशिर्वाद देने के लिए धन्यवाद कहा है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के माहौल में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह का यह बयान राजनीतिक तूल पकड़ सकता है. क्योंकि यूपी में उनके बेटे अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार को हराने के लिए बसपा प्रमुख मायावती से गठबंधन कर लिया है. हालांकि राहुल गांधी की कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नहीं किया गया लेकिन तीनों पार्टियों का लक्ष्य आम चुनाव में बीजेपी की हार है.
दूसरी ओर बीते दिन यूपी में अखिलेश यादव को योगी आदित्यनाथ सरकार ने हवाई जहाज से प्रयागराज जाने से रोक दिया जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सूबे के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन भी किया. इस दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का सिर भी फूटा. अखिलेश यादव ने इस मामले में कहा कि योगी आदित्यनाथ उनसे डर गए हैं, इसलिए उन्हें प्रयागराज जाने से रोका गया.
Akhilesh Yadav Poster: लखनऊ में लगे पोस्टर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को पीएम बनाने की मांग