Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नवनीत राणा: मेडिकल की तस्वीरें वायरल होने पर लीलावती अस्पताल को BMC का नोटिस, 48 घंटों के भीतर मांगा जवाब

नवनीत राणा: मेडिकल की तस्वीरें वायरल होने पर लीलावती अस्पताल को BMC का नोटिस, 48 घंटों के भीतर मांगा जवाब

मुंबई: अमरावती से सांसद नवनीत राणा की मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में एमआरआई प्रक्रिया के दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामलें में BMC ने लीलावती अस्पताल को नोटिस जारी किया है और 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. […]

नवनीत राणा
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2022 13:39:56 IST

मुंबई: अमरावती से सांसद नवनीत राणा की मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में एमआरआई प्रक्रिया के दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामलें में BMC ने लीलावती अस्पताल को नोटिस जारी किया है और 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. गौरतलब है कि मुंबई की सेशन कोर्ट ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को सशर्त जमनात दी थी. जिसके तहत वे न तो मीडिया से बात कर सकते है और न ही सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर साझा या लाइव आ सकते हैं. लेकिन राणा दंपति ने कोर्ट के नियमों का उलंघन किया जिसके बाद उनकी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है. अस्पताल को नियमों का उल्लंघन करने पर MRI के दौरान फोटो खींचने पर नोटिस जारी किया गया है.

इससे पहले बीते दिन मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर और शिवसेना एमएलसी मनीषा कायंडे ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में जाकर प्रबंधन से सवाल किया कि सांसद नवनीत राणा की एमआरआई प्रक्रिया से गुजरने के दौरान तस्वीरें और वीडियो कैसे ली गई और सोशल मीडिया पर कैसे सर्कुलेट की गई?

अस्पताल के CEO ने दिया ये जवाब

लीलावती के मुख्य कार्यकारी लेफ्टिनेंट जनरल डॉ रविशंकर ने सोमवार को बताया कि उन्हें BMC के तरफ से एक नोटिस मिला है, जिसका जवाब तीन दिन के भीतर देना है. उन्होंने कहा कि हम बयान एकत्र कर रहे है और इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है . साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल डॉ रविशंकर ने बताया कि हम निर्धारित समय सीमा से पहले जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि, “MRI रात 10 बजे किया गया था, जब कंसल्टेंट (डॉक्टर) नहीं थे. इमेज को टेक्निशियन द्वारा कंस्लटेंट को भेजा गया था.

य़ह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा