Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai Court issues summons : राष्ट्रगान का अपमान करने के मामलें में मुंबई कोर्ट ने ममता बनर्जी को भेजा समन, 2 मार्च को पेश होने का दिया आदेश

Mumbai Court issues summons : राष्ट्रगान का अपमान करने के मामलें में मुंबई कोर्ट ने ममता बनर्जी को भेजा समन, 2 मार्च को पेश होने का दिया आदेश

Mumbai Court issues summons मुंबई. Mumbai Court issues summons राष्ट्रगान का अपमान करने के मामलें में मुंबई की एक कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें 2 मार्च को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए है. दरअसल पिछले दिनों सीएम ममता बनर्जी ने मुंबई के […]

Mumbai Court issues summons
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2022 18:19:02 IST

Mumbai Court issues summons

मुंबई. Mumbai Court issues summons राष्ट्रगान का अपमान करने के मामलें में मुंबई की एक कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें 2 मार्च को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए है. दरअसल पिछले दिनों सीएम ममता बनर्जी ने मुंबई के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान को आधा गया था और फिर वे वहां से चली गई थी. जिसके बाद मुंबई की एक मेजिस्ट्रेट अदालत में बीजेपी के नेता ने शिकायत दर्ज करा कर उनके खिलाफ राष्ट्रगान का कथित रूप से अपमान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी.

बीजेपी नेता की ओर से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि मुंबई में 1 दिसंबर को एक समारोह में भाग लेने के दौरान ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान के पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाईं, फिर खड़े होकर दो और छंद गांई और फिर ‘अचानक रुक गईं’. कोर्ट ने आज समन जारी करते हुए कहा कि क्योकि सीएम अपने ऑफिसियल ड्यूटी पर नहीं थीं. इस कारण वह उनके ऑफिसियल ड्यूटी के तहत नहीं आता है. शिकातकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई इसलिए उन्होंने कोर्ट में इसके लिए मांग की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत अपराध किया है.

बीजेपी नेता ने की थी आलोचना

ममता बनर्जी के इस व्यवहार पर बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि “हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान की सबसे शक्तिशाली अभिव्यक्ति में से एक है. जिस व्यक्ति ने सार्वजनिक पद धारण किया है कम से कम उसे इसका सम्मान करना चाहिए। पश्चिम बंगाल के सीएम ने देश के राष्ट्रगान का अपमान किया है जो दर्शाता है कि वो देश से कितना प्रेम करती है.

Garena Free Fire Redeem Code Today 2 February 2022

Bollywood : पलक तिवारी की खूबसूरती लाजवाब, अभिनेता वरुण धवन के साथ आई बिंदास नज़र