Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai Diaries 2: क्लास, कास्ट या पॉलिटिक्स…मौत के आगे किसी की नहीं चलती…. मुंबई डायरीज-2 का ट्रेलर रिलीज

Mumbai Diaries 2: क्लास, कास्ट या पॉलिटिक्स…मौत के आगे किसी की नहीं चलती…. मुंबई डायरीज-2 का ट्रेलर रिलीज

मुंबई: वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन का ओटीटी दर्शक बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि जल्द ही एक नई कहानी के साथ सीरीज के दूसरे भाग को रिलीज किया जाने वाला है. हालांकि निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ‘मुंबई डायरीज’ सीजन को पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो […]

Mumbai Diaries 2
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2023 13:55:37 IST

मुंबई: वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन का ओटीटी दर्शक बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि जल्द ही एक नई कहानी के साथ सीरीज के दूसरे भाग को रिलीज किया जाने वाला है. हालांकि निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ‘मुंबई डायरीज’ सीजन को पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है.

फिल्म की कहानी

Mumbai Diaries Review starring Mohit Raina Konkona Sen Sharma Mrunmayee  Deshpande Natasha Bharadwaj Satyajeet Dubey Prakash Belawadi Shreya  Dhanwanthary - Entertainment News India - Mumbai Diaries 26/11 Review:  मोहित रैना ने मचायाहालांकि ‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए इसके कैप्शन में लिखा “मुंबई डायरीज एक मेडिकल थ्रिलर है जो एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन पृष्ठभूमि को दिखाती है, ये सीरीज अस्पताल में कर्मचारियों के साथ-साथ शहर भर के लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाती है और बता दें कि मुंबई बहुत बड़े संकट से निपट रही है जिसका जीवन बचाने और दूसरों को ठीक करने की इस लड़ाई में फिक्सिंग करने वाले लोग सबसे ज्यादा टूटे हुए नज़र आ रहे है.

बता दें कि कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि ‘मुंबई डायरीज के सेट पर एक बार फिर से काम करना मेरे लिए घर आने जैसा था. बता दें कि निखिल आडवाणी के साथ काम करना हमेशा एक फायदेमंद और आनंददायक अनुभव रहा है. बता दें कि ‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन में श्रेया धनवंतरी, मृण्मयी देशपांडे, टीना देसाई, प्रकाश बेलावाड़ी, परमब्रता चट्टोपाध्याय, रिद्धि डोगरा, बालाजी गौरी और सोनाली कुलकर्णी जैसे सीनियर कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि ये सीजन 26 अक्तूबर से प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीमिंग शुरू होने वाली है.

Animal: रणबीर कपूर और परिणीति संग क्यों नहीं बनी ‘एनिमल’, जानें पूरा मसला