Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai-Goa Vande Bharat: महज 8 घंटे में पहुंच जाएंगे मुंबई से गोवा… जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और किराया

Mumbai-Goa Vande Bharat: महज 8 घंटे में पहुंच जाएंगे मुंबई से गोवा… जानिए स्टॉपेज, टाइमिंग और किराया

नई दिल्ली: अब आपके लिए मुंबई से गोवा का सफर बेहद आसान होने जा रहा है क्योंकि कल यानि 3 जून को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश वासियों को इस नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे और 11 बजे वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी […]

Vande Bharat Express
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2023 15:50:32 IST

नई दिल्ली: अब आपके लिए मुंबई से गोवा का सफर बेहद आसान होने जा रहा है क्योंकि कल यानि 3 जून को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश वासियों को इस नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे और 11 बजे वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ देश भर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 19 हो जाएगी.

इतने समय में तय होगा सफर

इस ट्रेन की खास बात ये है कि इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन से मुंबई और गोवा के बीच ट्रैवल टाइम का कुल 1 घंटा घटा देगी. फिलहाल इस रुट पर सफर करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है. लेकिन अब वंदे भारत की मदद से ये दूरी 7 घंटे 50 मिनट में तय की जा सकेगी. बता दें, इस बीच ये ट्रेन 586 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी. आइए जानते हैं इस दौरान क्या रहेंगे स्टॉपेज, किराया और अन्य सुविधाएं.

शनिवार को ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद अगले दिन यानी 4 जून से यह गाड़ी यात्रियों के लिए चलेगी. मुंबई से सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होगी और दोपहर तक मडगांव पहुंच जाएगी. सवा घंटे के अंतराल के बाद ये ट्रेन फिर मडगांव से मुंबई के लिए रवाना होगी और रात को वहां तक पहुंचेगी.

किन स्टेशनों पर रुकेगी ?

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलकर ये ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कांकावली और थिविम में 7 कमर्शियल स्टॉपेज से होते हुए मडगांव तक पहुंचेगी. इस सफर के दौरान रोहा में ट्रेन का एक टेक्निकल स्टॉपेज भी होगा लेकिन इस स्टेशन पर यात्रियों को बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की अनुमति नहीं होगी.

इतना होगा किराया

रेलवे ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार वंदे भारत का किराया इसी रूट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस से अधिक हो सकता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मुंबई-गोवा के लिए तेजस में एसी चेयर कार टिकट की कीमत 1,555 रुपये है. इसके अलावा एक्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत 3,080 रुपए है.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं