Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई-गोवा वंदे भारत का आज नहीं होगा उद्घाटन, PM Modi ने ओडिशा हादसे के बाद रद्द किया कार्यक्रम

मुंबई-गोवा वंदे भारत का आज नहीं होगा उद्घाटन, PM Modi ने ओडिशा हादसे के बाद रद्द किया कार्यक्रम

मुंबई: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 233 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई […]

Odisha Train Accident
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2023 08:19:02 IST

मुंबई: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 233 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई नेताओं ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है.

हादसे की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पीएम के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार (3 जून) को मुंबई-गोवा के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जाहिर कर ट्वीट किया और साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात भी की है.

रेलवे के अधिकारी ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और फिर दूसरी पटरी पर जा गिरे. वहीं रेलवे के अधिकारी का कहना है कि पटरी से उतरे ये ट्रेन के डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और साथ ही इसके डिब्बे भी पलट गए.

हादसे के बाद मुआवजे की भी घोषणा

इस घटना पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लेकर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दुख जताया है. इसके साथ ही विपक्षी दलों में कांग्रेस नेताओं ने भी इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं, इस भयानक घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा भी की गई है.

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’