Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई: पीएम मोदी आज करेंगे आईओसी के 141वें सत्र का उद्घाटन, भारत दूसरी बार कर रहा इसकी मेजबानी

मुंबई: पीएम मोदी आज करेंगे आईओसी के 141वें सत्र का उद्घाटन, भारत दूसरी बार कर रहा इसकी मेजबानी

मुंबई: पीएम मोदी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से होगा. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के सदस्यों के लिए यह सत्र एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करेगा. आईओसी सत्र में ही ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में […]

IOC Mumbai Session
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2023 08:44:59 IST

मुंबई: पीएम मोदी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से होगा. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के सदस्यों के लिए यह सत्र एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करेगा. आईओसी सत्र में ही ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं. 40 साल बाद भारत दूसरी बार आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है।

बता दें कि इससे पहले आईओसी का 86वां सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. पीएमओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत में आयोजित होने वाला 141वां आईओसी सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के साथ सम्मान और उत्कृष्टता के ओलंपिक आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए देश के समर्पण का प्रतीक है. इसमें बताया गया है कि यह खेल से जुड़े विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत करने के साथ ज्ञान साझा करने का अवसर प्रदान करता है।

ओलंपिक से जुड़े मसलों में सर्वोच्च निकाय है आईओसी

आईओसी के 141वें सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख, नीता अंबानी, आईओसी के अन्य सदस्यों और भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. आईओसी ओलंपिक से जुड़े मसलों में निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन