Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यहां का मुसलमान दोगला है, हिंदुओं के लिए सड़क पर नहीं उतरता, भगवा-इस्लाम में हुई बहस!

यहां का मुसलमान दोगला है, हिंदुओं के लिए सड़क पर नहीं उतरता, भगवा-इस्लाम में हुई बहस!

नई दिल्ली: आपने देखा ही होगा कि बांग्लादेश में माहौल किस तरह का है. लोग आपस में ही लड़ रहे हैं. वहां के कुछ लोग हिंदुओं को परेशान कर रहे थे, लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बता रही है कि बांग्लादेश में दंगा क्यों हुआ है. तो आइए आपको […]

Muslims here are duplicitous do not come out streets
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 07:50:37 IST

नई दिल्ली: आपने देखा ही होगा कि बांग्लादेश में माहौल किस तरह का है. लोग आपस में ही लड़ रहे हैं. वहां के कुछ लोग हिंदुओं को परेशान कर रहे थे, लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की बता रही है कि बांग्लादेश में दंगा क्यों हुआ है. तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं, लड़की ने क्या बताया?

 

हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा 

 

बता दें कि लड़की कह रही है कि वहां हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं है, बल्कि वहां पर स्टूडेंट को लेकर रिजर्वेशन को लेकर मुद्दा है और स्टूडेंट वर्सेस स्टूडेंट हो रहा है. इस मुद्दे को लेकर हिंदू-मुस्लिम जो किया जा रहा है, वो गलत है.

 

 

 

सड़क पर नहीं उतरता 

 

वहीं पर खड़ा एक युवक कहता है कि आपको अपना भाईचारा फ्रांस, जर्मनी, स्विजरलैंड में दिख जाएगा, लेकिन पड़ोस में जो बांग्लादेश है, उसमें नहीं दिखेगा. वहीं शख्स का कहना है कि जब कोई और देश में आंदोलन होता है, तो मुसलमान सड़क पर आता है, लेकिन जब भारत में कुछ होगा तो मुसलमान हिंदुओं के लिए सड़क पर क्यों नहीं आता हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: 81 के उम्र में  दिखी जवानी, 41 उम्र की महिला से की शादी, एक आईपीएस, तो दूसरी वर्कर….