Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मेरी स्थिति भी अंजलि जैसी होती’- बदसलूकी पर बोलीं स्वाति मालीवाल

‘मेरी स्थिति भी अंजलि जैसी होती’- बदसलूकी पर बोलीं स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal  नई दिल्ली : महिला सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी का शिकार हो गईं हैं. यह घटना देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई। कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब मना किया तो वह (कार ड्राइवर) दोबारा […]

Swati Maliwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2023 17:35:51 IST

Swati Maliwal 

नई दिल्ली : महिला सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी का शिकार हो गईं हैं. यह घटना देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई। कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा.

उन्होंने जब मना किया तो वह (कार ड्राइवर) दोबारा यू टर्न लेकर वापस आया और फिर से बैठने के लिए कहा. उन्होंने फिर से बैठने के लिए मना किया। स्वाति मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत कार का शीशा ऊपर करके भागने लगा। स्वाति मालीवाल ने बदसलूकी पर कहा कि मेरी स्थिति भी अंजलि जैसी होती।

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी

दिल्ली से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार ड्राइवर ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा का जायजा ले रहीं थीं.

उसी दौरान एक गाड़ी वाले ने नशे के हालत में उनसे बदसलूकी करने लगा। जब उन्होंने कार चालक को पकड़ा तो उनका गाड़ी में हाथ बंदकर उन्हें कुछ घसीटने लगा। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो हाल सोच लीजिए।

कार ड्राइवर ने किए गलत इशारे

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात की है. स्वाति AIIMS के गेट नंबर 2 के पास थीं. इस बीच एक कार चालक ने उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब कार चालक को डांटा तो उसने तुरंत गाड़ी का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाति का हाथ कार में फंस जाता है

और चालक ने उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटता है . पुलिस ने बताया कि रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टैंड के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के ड्राइवर ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें अपनी कार से घासीटा, लेकिन वह महिला बचने में कामयाब हो गईं.

शीशे में फंसा हाथ

पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग वाहन को देर रात 3.05 बजे एम्स गेट नंबर 2 के सामने रोड पर एक महिला दिखी. पूछने पर महिला ने बताया कि उसे कार से 10-15 मीटर घसीटा गया है. महिला ने आगे बताया कि नशे के हालत में एक बलेनो कार चालक उनके पास आया और गलत इरादे से महिला को कार में बैठने के लिए कहने लगा.

उनके मना करने पर वह चला गया और सर्विस लेन से यू टर्न लेकर दोबारा आया. कार चालक ने फिर से महिला को कार में बैठने के लिए कहा. उसके बाद महिला उसे डांटने लगी. जब वह ड्राइवर साइड की खिड़की के पास गईं तो चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा ऊपर किया. उसी दौरान महिला का हाथ कार में फंस गया और उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटते चला गया।

IND vs NZ 1st ODI: भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 12 रनों से दी मात

स्वाति मालीवाल हुई बदसलूकी का शिकार, आरोपी ने 15 मीटर तक कार से घसीटा